छपराः बिहार के छपरा में बालू माफियाओं ने खनन इंस्पेक्टर अंजनी कुमार को जान से मारने की कोशिश की. ये घटना उस वक्त हुई, जब वह सोनपुर के शिव बच्चन चौक पर ट्रकों की जांच कर रहे थे. उसी दौरान बालू लदे ओवरलोड ट्रक के द्वारा उन्हें कुचलने की कोशिश की गई और इस क्रम में सैफ के जवान बिंदेश्वरी मंडल घायल हो गए. जबकि खनन इंस्पेक्टर ने भागकर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ेंःछपरा में बालू माफियाओं पर बड़ी कारवाई, करोड़ों का बालू जब्त
खनन इंस्पेक्टर को जिंदा जलाने की कोशिश ः जानकारी के अनुसार इस घटना में खनन इंस्पेक्टर को जिंदा जलाने की कोशिश भी बालू माफियाओं के द्वारा की गई है. बालू माफियाओं ने उन पर मिट्टी का तेल छिड़क दिया है और माचिस से आग लगाने की कोशिश भी की लेकिन सौभाग्य रहा कि खनन पदाधिकारी अंजनी कुमार किसी तरह से वहां से भाग खड़े हुए. गौरतलब है कि खनन विभाग के खनन पदाधिकारी संतोष कुमार के ऊपर भी पिछले दिनों बालू माफियाओं ने हमला किया था, जिससे वह उनका ड्राइवर घायल हो गए थे.
बालू माफियाओं के खिलाफ मामला दर्जः इस संबंध में खनन इंस्पेक्टर ने अपने एफआईआर में बताया कि वह शिव बच्चन सिंह चौक में चेक पोस्ट के पास वाहनों की जांच कर रहे थे, इसी क्रम में एक 10 फ्लाईव्हील ट्रक को रोक गया. जब ट्रक की जांच की गई, तो उसमें अवैध बालू लोड मिला. उन्होंने अपने जवानों को भेजकर ट्रक को पुलिस स्टेशन ले जाने को कहा. जब सैप के जवान ट्रक जब्त कर ले जा रहे थी तभी 5 लोग एक बोलेरो पर पहुंचे और ट्रक की चाबी छीनने लगे. यह देखकर खनन इंस्पेक्टर भी वहीं पहुंचे, इसके बाद जवानों के साथ मारपीट शुरू हो गई. जिसमें एक सैप जवान घयाल हो गए.
"बालू माफियाओं के खिलाफ अवैध बालू खनन को लेकर ट्रक की जांच की जा रही थी. उसी दौरान एक बालू से लदा ट्रक पकड़ा गया. जब सैप के जवान ट्रक जब्त कर ले जा रहे थी तभी 5 लोग एक बोलेरो पर पहुंचे और ट्रक की चाबी छीनने लगे. यह देखकर मैं भी वहीं पहुंचा, इसके बाद जवानों के साथ मारपीट शुरू हो गई. जिसमें एक सैप जवान घयाल हो गए. इसी बीच हमें जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई"- अंजानी कुमार, खनन इंस्पेक्टर