बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सैंड आर्टिस्ट ने बेहतरीन कलाकृति के जरिए दी लालू को जन्मदिन की बधाई - छपरा में मना लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन

लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन लोगों ने काफी सादगी से मनाया. छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपनी बेहतरीन कलाकृति के जरिए लालू को जन्मदिन की बधाई दी.

सारण
सारण

By

Published : Jun 11, 2020, 6:42 PM IST

सारण:पूर्व मुख्यमंत्रीलालू प्रसाद यादव का जन्मदिन लोग अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं. कोई गरीबों के बीच भोजन वितरण कर तो कोई केक काटकर उनका जन्मदिन मना रहा है. वहीं, छपरा के सैंड ऑर्टिस्ट ने बालू पर उनकी कलाकृति बनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. हालांकि, जेल से लालू यादव ने अपने प्रशंसकों से आपदा काल में उनके जन्मदिन के मौके पर सादगी पूर्ण तरीके से गरीब और असहाय लोगों को भरपेट भोजन कराने का आग्रह किया है.

सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार की कलाकृति

छपरा में भी लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन लोगों ने काफी सादगी से मनाया. साथ ही छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने उनके जन्मदिन पर उनकी आकृति को बालू पर उकेरकर उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं दी है. अशोक कुमार ने कहा कि मैंने अपने कलाकारी द्वारा आज राजद सुप्रीमो के जन्मदिन पर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लालू जी जन-जन के नेता हैं'
गौरतलब है कि छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अभी तक विभिन्न कलाकारों, सामाजिक समस्याओं और राजनेताओं की तस्वीरें बनाकर काफी ख्याति बटोरी हैं. अशोक का कहना है कि लालू जी जन-जन के नेता हैं. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर मैं उन्हें हार्दिक शुभकामना दिया हूं.

अपने कलाकृति के साथ अशोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details