सारण (छपरा) : ज्यों-ज्यों लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. नेताओं के बयान तल्ख होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तल्ख बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में भाजपा की सरकार बनते ही अपराधी नेपाल भाग जाएंगे या उनका गया में होगा पिंडदान होगा.
''हम लोगों ने बिहार में 1970 से कई लोगो को मुख्यमंत्री बनाया है. अपने कंधे पर बिठाकर सिंघासन तक पहुंचाया है. पर अब राज्य में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बननी चाहिए और देश में फिर से नरेन्द्र मोदी को पीएम की कुर्सी पर बैठाना है. लोग जानते हैं बिहार में बीजेपी की सरकार आयी तो अपराधियों को नेपाल भागना होगा या गया में पिंडदान होगा.''-सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार भाजपा
क्या बोले मनोज तिवारी ? : दरअसल, मौका था प्रधानमंत्री युवा ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता का, जो सारण जिला के अमनौर प्रखंड स्थित पर्यटक स्थल पोखरा पर आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार बनते ही ऐसे आयोजन पूरे प्रदेश में होंगे.
'सारण का हो रहा लगातार विकास' : सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के पैतृक प्रखंड अमनौर में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के कई दिग्गज नेता जुटे. वहीं सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सभी की अगुवाई करते हुए कहा कि आज सारण में करोड़ों रुपये का काम चल रहा है. बिहार या देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा सारण में ही बनेगा. भाजपा की सरकार आते ही इसकी घोषणा हो जाएगी. यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से तैयार है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री इस मेगा प्रोजेक्ट को रोक कर रखे हुए हैं.