बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन की मौत के बाद सलीम परवेज ने छोड़ा तेजस्‍वी का साथ, कहा- हो न्यायिक जांच

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत के बाद विपक्ष सवाल उठा रहा है. पहले जाप अध्यक्ष पप्पू यादव तो अब विधान परिषद के पूर्व उपसभापति ने जांच की मांग की है.

सलीम परवेज
सलीम परवेज

By

Published : May 4, 2021, 4:43 PM IST

छपरा :बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत को लेकर सवाल उठाया है. सलीम परवेज ने कहा कि है कि सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में मामले की जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन की मौत में हुई है साजिश, सरकार कराए जांच- एजाज अहमद

छपरा में पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने शहाबुद्दीन की मौत की न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने राजद के प्राथमिक सदस्य और राजद के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. वजह क्या है यह अब तक सामने नहीं है.

ये भी पढ़ें- जिसके नाम से हिल जाता था बिहार, उस शहाबुद्दीन को सीवान की मिट्टी तक नसीब नहीं हुई

गौरतलब है कि बिहार की सीवान के पूर्व सांसद का शनिवार को डीडीयू अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. इसके बाद सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया गया, इसके बाद फिर आईटीओ स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details