सारण:बिहार के सारण (Saran) जिले में एक परिवार धोखाधड़ीका शिकार हो गया है. पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि सेफ शॉप कंपनी (Safe Shop Company) ने उनके साथ धोखाधड़ी किया है. जिसकी वजह से उनका पूरा परिवार सड़क पर आ गया है.
इसे भी पढ़ें:Muzaffarpur Crime: बैंकिंग धोखाधड़ी के नए मॉड्यूल का खुलासा, 82 लाख रुपये बरामद, 4 गिरफ्तार
मामला मशरख प्रखंड के दुर्गा मंदिर चौक के पास का है. जहां एक परिवार धोखाधड़ी का शिकार हो गया है. जिसके बाद पीड़ित परिवार सेफ शॉप कंपनी के खिलाफ पदयात्रा कर हाजीपुर से दिल्ली प्रधानमंत्री आवास की ओर जा रहा है. पीड़ित परिवार के मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेफ शॉप ने उनके साथ धोखाधड़ी किया है. सेफ शॉप कंपनी का डायरेक्टर अपने प्रभाव से मेरे समस्या को प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंचने दे रहा है.