बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: बरसात में होने वाली बीमारियों को लेकर सदर अस्पताल में पूरी तैयारी

बरसात के मौसम को ध्यान में रखकर सदर अस्पताल ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. हॉस्पिटल में डेंगू के लिए भी अलग वार्ड चिह्नित रख लिया गया है.

saran
saran

By

Published : Jun 28, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 9:28 PM IST

सारण: बरसात का मौसम शुरु होते ही ज्यादातर डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों के मरीज हॉस्पिटल पहुंचने लगते है. वहीं इसके लिए हॉस्पिटल प्रशासन ने डॉक्टर, स्टाफ और स्पेशल वार्ड की पहले से ही व्यवस्था कर ली है. एक तरफ कोरोना वार्ड, वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल में डेंगू के लिए भी अलग वार्ड चिह्नित कर रख लिया गया है.

अस्पताल मेें तैयारी पूरी
इस बारे में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविशंकर ने बताया कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है. इस मौसम में अनेकों प्रकार की बीमारियां शुरू हो जाती है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर अस्पातल ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. लोगों को भी इस मौसम में अपना खास ध्यान रखाना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

आसपास के इलाके को रखें साफ
डॉ. रविशंकर सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में आपने आसपास के इलाके को साफ रखें, जलजमाव ना लगने दे. उन्होंने बताया कि खासकर घर में भी किसी चीज में ज्यादा दिन तक पानी जमा ना रहने दें. पानी स्थिर रहने पर डेंगू मच्छर पनपता है. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आप बाहर जाते हैं तो खुला समान ना खाएं. खुले समान पर मक्खियां बैठती है. इससे आप बीमार पड़ सकते हैं.

जानकारी देते शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविशंकर
Last Updated : Jun 30, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details