बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार शख्स की मौत के बाद बवाल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Bheldi Police Station

छपरा के भेल्दी थाना (Bheldi Police Station) इलाके में शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई. परिवार वालों ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने काफी देर तक छपरा मुजफ्फरपुर हाइवे को जामकर प्रदर्शन किया.

हंगामा
हंगामा

By

Published : Nov 12, 2021, 2:02 PM IST

छपराःभेल्दी थाना (Bheldi Police Station) क्षेत्र से शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार एक शख्स की मौत(man dead in chapra) हो गई. जबकि दो आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजनों ने आरोपी की पुलिस द्वारा पिटाई का आरोप लगाया है. घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जामकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ेंःचुनावी रंजिश में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या, परिवार में कोहराम

बिहार में शराब से लगातार हो रही मौत की घटनाओं के बीच छपरा में भी शराब से जुड़ा एक मामला सामने आया है. यहां न्यायिक हिरासत में एक युवक की मौत हो गई. शराब पीने के आरोप में भेल्दी पुलिस ने 3 दिन पूर्व उसे शोभेपुर गांव से गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेशी के दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान बृजेश्वर नट के रूप में हुई.

बताया जाता है कि सात नवंबर को भेल्दी थाना पुलिस ने छापेमारी कर शराब बेचने और पीने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. 8 नवंबर को पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया. जेल में 3 की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज गया. इनमें से एक की मौत हो गई. जबकि दो का अभी भी इलाज जारी है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 39 की मौत, 3 गिरफ्तारी

बृजेश्वर की मौत के बाद पत्नी और परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस की मारपीट के वजह से उसके पति की मौत हुई है. मौत की सूचना मिलने पर पत्नी कुसुम देवी, बेटा विशाल नट और आस-पास के लोग सदर अस्पताल पहुंचे, उसके बाद एसपी से गुहार लगाने के लिए एसपी आवास भी गए.

शुक्रवार को बृजेश्वर का शव उसके गांव पहुंचते ही स्थानीय लोग काफी उग्र हो गए. शव को छपरा मुजफ्फरपुर हाइवे 722 पर रखकर जिला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी होने पर कई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है. छपरा मुजफ्फरपुर हाईवे पर कई किलोमीटर तक गाड़ियां फंसी रहीं. पुलिस ने उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन काफी देर तक लोग नहीं माने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details