बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में टीकाकरण के बाद 18 माह के बच्चे की तबीयत बिगड़ी, मौत के बाद डॉक्टर को बनाया बंधक - मकेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

सारण में टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत से (Vaccination in Saran)आक्रोशित परिजनों ने मकेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर बवाल किया. बवाल के बाद चिकित्सक को हिरासत में ले लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

सारण
सारण

By

Published : May 15, 2022, 11:08 PM IST

छपराः सारण जिले में मकेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के दौरान 18 माह एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने मकेर पीएचसी में चिकित्सक को बंधक बनाकर जमकर बवाल काटा ( Ruckus In Saran After Child Death) और उसके साथ अभ्रद व्यवहार भी किया. घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. स्थिति खराब होते देख मामले की जानकारी जिले के वरीय पदाधिकारियों को दी गई.

पढ़ें-सिवान सदर अस्पताल पर लगा बच्चे की अदला-बदली का आरोप, बोले परिजन- 'हमारे बेटे को किसी और को दे दिया'

चिकित्सक हिरासत मेंःसूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों की टीम स्वयं स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने संबंधित चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है. मृतक बच्चे की पहचान जिले के मकेर थाना क्षेत्र के चंडीला गांव निवासी विकास कुमार के डेढ़ वर्षीय पुत्र प्रतीक कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि प्रतीक कुमार को नियमित टीकाकरण चक्र के दौरान पोलियो ड्रॉप के साथ पेंटावेलेंट का टीका लगाया गया था. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर घर चले गए. इसी बीच अचानक रात्रि में बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और परिजन उसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

मौते से पहले 102 था बच्चे का बुखारः मौके पर मौजूद चिकित्सक ने जांच के दौरान पाया कि बच्चे को 102 डिग्री बुखार है. इसके बाद बच्चे को पेरासिटामोल का ड्रॉप दिया गया और कहा गया कि बच्चे का बुखार उतर जाएगा अचानक सुबह बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर फिर से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक प्रभात कुमार ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार वालों का आक्रोश फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक को बंधक बनाकर जमकर बवाल किया. फिलहाल वरीय अधिकारियों की टीम मकेर पहुंच चुकी है.

"चिकित्सक की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गयी. डॉक्टरों की ओर से एक तो सुई देने में लापरवाही की गयी और बाद में न तो सही से उपचार किया गया. इस कारण बच्चे की मौत हो गयी. चिकित्सा विभाग दोषी चिकित्सकों पर ठोस कार्रवाई करे." -मृत बच्चे के परिजन

पढ़ें-सिवान: जामो स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हुआ हंगामा, उद्घाटन पर लगायी रोक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details