बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाले को RPF ने किया गिरफ्तार - saran news

सारण जिले में आरपीएफ ने प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का उपयोग कर ई-टिकट का अवैध धंधा करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 43 टिकट और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये हैं. पढ़ें पूरी खबर.

RPF arrested one person
RPF arrested one person

By

Published : Sep 5, 2021, 10:35 AM IST

सारण: प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल (Restricted Software in Use) कर रेलवे का टिकट बनाने के जुर्म में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और खुफिया शाखा (Intelligence Branch) ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा (Chhapra) आरपीएफ और आरपीएफ की आसूचना शाखा द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अमनौर बाजार,सारण(Saran) स्थित केजीएन डिजिटल एंड फ्लैक्स प्रिंट नामक दुकान पर छापा मारकर संचालक मो. अब्दुल्लाह को गिरफ्तार किया. उस पर फर्जी नाम व पते से आईआरसीटीसी (IRCTC) की कुल 27 पर्सनल आईडी तैयार कर रेलवे का ई-टिकट का अवैध धंधा करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें:NGT के आदेश पर जिला प्रशासन ने तोड़ी 2 दर्जन से अधिक दुकानें, दुकानदारों को सता रहा बेरोजगारी का डर

पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह फर्जी नाम व पते से आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आईडी बनाकर जरूरमंद व्यक्तियों से रेलवे ई टिकटों का आर्डर लेता था तथा 200 से 250 रुपये प्रति व्यक्ति या करीब 800 से 1000 रुपये प्रति टिकट लाभ बेचता था. उपरोक्त सभी IRCTC आईडी, मोबाइल व लैपटॉप को चेक करने पर 43 अदद सामान्य/तत्काल रेलवे ई टिकट (कीमत 51921.33 रुपये) का प्रिंट आउट प्राप्त हुआ.

दुकान से रेलवे ई टिकट बनाने में प्रयुक्त 1 लैपटॉप तथा 01 प्रिंटर, नगद 1000 रुपये, 1 मोबाइल जब्त किया गया. अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि वह पिछले चार साल से इस अवैध धंधे से जुड़ा हुआ था. इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ रेसुब पोस्ट छपरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

इस छापेमारी टीम में छपरा जंक्शन आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, हेड कान्स. मुकेश कुमार शाह, हेड कान्स. कुमार प्रियरंजन, हेड कान्स. रामचंद्र राय, कान्स. राकेश कुमार प्रजापति (सभी रे.सु.बल पोस्ट छपरा), निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कान्स. रवि प्रकाश शुक्ल, हेड कान्स. विनोद कुमार यादव, कान्स प्रताप सिंह (सभी अपराध आसूचना शाखा/छपरा) द्वारा संयुक्त रूप से शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Bihar Flood: डबरा नदी का बांध टूटने से गांव में घुसने लगा है पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details