बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फ्री फायर गेम खेलने के दौरान हुआ प्यार, भागकर छपरा पहुंचे प्रेमी जोड़े को RPF ने किया गिरफ्तार

ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलते-खेलते (Love During Free Fire Game) बिहार के एक लड़के को महाराष्ट्र की लड़की से इशक हो गया. मोहब्बत इतनी गहरी हो गई कि लड़की ने लड़के के साथ भागने का फैसला कर लिया लेकिन छपरा स्टेशन पर दोनों आरपीएफ के हत्थे चढ़ गए.

न
ि

By

Published : Jul 7, 2022, 2:19 PM IST

छपराःऑनलाइन फ्री फायर गेम युवाओं के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है. ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर (RPF Arrested Love Couple In Chapra) का है, जहां फ्री फायर गेम के जरिए एक लड़के और लड़की में प्यार हो गया, जिसके बाद यह प्रेमी जोड़े वहां से फरार हो गया. बेटी के फरार होने पर घर वालों ने मामला दर्ज कराया तो नागपुर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से ट्रेस करना शुरू किया. इसके बाद पता चला कि ये प्रेमी जोड़े बिहार के छपरा पहुंचे हैं. उसके बाद छपरा जंक्शन पर आरपीएफ की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ेंःरात के अंधेरे में इश्क फरमा रहा था शादीशुदा प्रेमी जोड़ा, तभी हुआ कुछ ऐसा...

नागपुर में रह कर काम करता था युवकः जानकारी के मुताबिक सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव का रहने वाला एक युवक नागपुर में रह कर कुछ काम करता था. यहां फ्री फायर गेम खेलने के दौरान उसका नागपुर की ही एक युवती के साथ जान-पहचान बढ़ी. गेम खेलते-खेलते उनमें प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई और वहां से भाग निकले. युवती जब अपने घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने नागपुर ग्रामीण थाने में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई.

नाश्ते की दुकान में मिले प्रेमी जोड़ेः नागपुर पुलिस ने युवती का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया तो पता चला कि वो छपरा जंक्शन पर मौजूद है. इसके बाद पुलिस के द्वारा रेलवे चाइल्ड लाइन और छपरा जंक्शन आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद रेलवे चाइल्ड लाइन के द्वारा उस प्रेमी युगल की खोजबीन की गई तो वो उन्हें स्टेशन परिसर स्थित एक नाश्ते की दुकान पर दिखे. इसके बाद दोनों की फोटो खींच कर नागपुर पुलिस को भेजी गई तो उन्होंने दोनों की पहचान की.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिसः वहीं, पहचान साबित होने पर प्रेमी जोड़े को हिरासत में लेकर उन्हें रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही इसकी सूचना नागपुर पुलिस को भी दे दी गई है. इसके बाद नागपुर और छपरा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details