बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः 'रोटी बैंक' ने मनाई पहली वर्षगांठ, खाना डोनेट करने वालों को किया सम्मानित - रोटी बैंक

एसपी हर किशोर राय ने कहा कि संस्था को खाना डोनेट देने वालों को खाना बनाते समय साफ-सफाई का ख्याल रखना चाहिए. साथ ही रोटी बैंक के सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि अंतिम भूखे व्यक्ति तक खाना पहुंचाने का आपका मुहिम यूं ही जारी रहे.

छपरा

By

Published : Oct 11, 2019, 4:31 PM IST

छपराः 'इतना लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में' के नारे के साथ जिले में काम कर रहे 'रोटी बैंक' ने पहली वर्षगांठ मनाई. इस अवसर पर अन्नदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्धाटन एसपी हर किशोर राय, जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह और राम कृष्ण मिशन के स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

खाना डोनेट करने वालों को सम्मानित करते एसपी और कुलपति

कक्षा एक की छात्रा सम्मानित
रोटी बैंक ने अन्नदाता सम्मान समारोह में स्थानीय पत्रकारों, समाजसेवी और स्थानीय स्तर पर संस्था को आर्थिक मदद करने और खाना डोनेट कराने वाले परिवारों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस क्रम में कक्षा एक में पढ़ने वाली छात्रा अंशिका मिश्रा को भी एसपी हर किशोर राय के हाथों सम्मानित दिया गया. अंशिका रोज अपने घर से खाना लाकर रोटी बैंक में देती है.

पेश है रिपोर्ट

'रोटी बैंक' के काम की सराहना
एसपी हर किशोर राय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रोटी बैंक अपने कामों को बखूबी अंजाम दे रहा है. संस्था को खाना डोनेट देने वालों को खाना बनाते समय साफ-सफाई का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अंतिम भूखे व्यक्ति तक खाना पहुंचाने का रोटी बैंक का मुहिम यूं ही जारी रहे. मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. बता दें कि रोटी बैंक छपरा में घूम-घूमकर हर दिन सैंकडों जरूरतमंदों को खाना खिलाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details