बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में सीएसपी संचालक से लूट, छानबीन में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

छपरा में सीएसपी संचालक को अपराधियों ने हथियार दिखाकर डराया और 1 लाख 15 हजार रुपये और एक सोने की चेन लूट लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

सीएसपी संचालक से लूट
सीएसपी संचालक से लूट

By

Published : Aug 28, 2022, 1:08 PM IST

सारण:बिहार केछपरा में सीएसपी संचालक से लूट (Loot With A Csp Operator In Saran) किया गया है. यहां पुलिस की निष्क्रियता का एक और नमूना सामने आया है. जिले के फुर्सतपुर गांव में एसबीआई के सीएसपी चलाने वाले एक व्यक्ति से अपराधियों ने हथियार के बल पर कुल 1 लाख पन्द्रह हजार रुपये और सोने की चैन छीन लिया है. यह घटना गरखा थाना क्षेत्र के बंटी लाइन होटल के पास की है.

पढ़ें- वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवर की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

सीएसपी संचालक को लूटा: दरअसल इस मामले में सीएसपी संचालक स्कूटी से अपने घर की ओर लौट रहा था. उसी समय पीछे से पीछा करते हुए मोटरसाइकिल सवार चार युवकों ने ओवरटेक कर सीएसपी संचालक को बीच सूनसान सड़क पर रोक लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा. उसके सोने की चेन और बैग में रखा हुआ करीब एक लाख और पंद्रह हजार रुपये छीनकर रेपुरा रोड की ओर अपनी गाड़ी से मौके से फरार हो गया.

पिछले दिनों भी सीएसपी संचालक की हत्या: जानकारी यह भी है कि पिछले दिनों भी सारण से दर्जनों सीएसपी संचालक से लूटपाट की घटना और सीएसपी संचालक की हत्या की गई है. इसके बाद भी सीएसपी संचालकों को अभी तक कोई सुरक्षा नहीं मिली है. इस बात की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर नजदीकी थाने की पुलिस ने सीएसपी संचालक से मामले की जानकारी ली और उसके निशानदेही पर पुलिस अपराधियों के तलाशी में जुट चुकी है.

'सीएसपी से घर वापस आते समय बीच सड़क पर अपराधियों ने हथियार दिखाकर रोकवाया. उसके बाद पैसे के साथ एक सोने की चेन गले से छीन लिया और बाइक से फरार हो गया'. - सीएसपी संचालक, सारण

यह भी पढ़ें:मोतिहारी में बैंक लूट कर भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार, 15 लाख बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details