बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में 24 घंटे के अंदर लूट की दूसरी बड़ी घटना, फाइनेंस कर्मचारी को अपराधियों ने पीछा कर 3 लाख लूटे - सारण लेटेस्ट न्यूज

सारण में 24 घंटे के अंदर लूट (Loot in Saran) की दूसरी बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है. गौरतलब है कि बुधवार को सोनपुर थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण बैंक से लगभग 6 लाख रुपए की लूट हुई थी और आज गुरुवार को 24 घंटे के अंदर एक बार फिर उसी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में लूट
सारण में लूट

By

Published : May 19, 2022, 11:08 PM IST

Updated : May 20, 2022, 6:53 AM IST

सारण:बिहार के सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Saran) हैं. जिले में बेखौफ अपराधी लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने दो बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी है. बुधवार को सोनपुर थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण बैंक से लगभग 6 लाख रुपए की लूट हुई थी और आज गुरुवार को 24 घंटे के अंदर एक बार फिर उसी क्षेत्र में लूट की (Robbery from Finance Worker in Saran) घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-सारण: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बदमाशों ने दिनदहाड़े डाला डाका, 6 लाख की लूट

24 घंटे के अंदर दो आपराधिक घटनाएं:ग्रामीण बैंक में हुई लूट की घटना की पुलिसिया जांच चल रही थी की 19 मई को एक बार फिर अपराधियों ने एक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यह घटना दिघवारा थाना क्षेत्र के सितलपुर सिवना गांव के नजदीक हुई है. जहां अज्ञात अपराधियों ने एक फाइनेन्स कंपनी के कर्मी से लाखों रुपये लूट कर फरार हो गए. इस बाबत मिल रही जानकारी के मुताबिक भारत फाइनेंस कंपनी कर्मी दरियापुर थाना क्षेत्र के इलाके से वसूली करके लौट रहा था तभी अपराधियों ने उक्त फाइनेंस कंपनी कर्मचारी का पीछा किया और मौका मिलते ही फाइनेंस कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने लगभग 3 लाख रुपये लूट लिए.

फाइनेंसकर्मी से लूट:मिली जानकारी के अनुसार अपराधी हाजीपुर की तरफ लूट कर फरार हो गए. जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद उक्त कर्मी के द्वारा दरियापुर थाना पर पहुंच कर सूचना दी गई. घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. हालांकि दरियापुर पुलिस और दिघवारा पुलिस संयुक्त रूप से इस मामले में छानबीन कर रही है और अपराधियों के भागने की दिशा में भी पुलिस जांच कर रही है. अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने सभी क्षेत्रीय थानों को अलर्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें-सारण: बैंक में कैश जमा कराने जा रहे CSP संचालक से 1.48 लाख रुपए की लूट

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 20, 2022, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details