सारण: बिहार के सारण जिले में इन दिनों ( Crime In Saran ) अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आये दिन लूट, छिनतई जैसी वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं. नया मामला जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी बाजार का है. जहां एक सीएसपी बैंक के संचालक से बाइक सवार हथियारबंद तीन अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की शाम 4.15 लाख रुपये ( Loot In Panapur ) लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : लूट के सोने का काला बाजार बना समस्तीपुर, बड़ा नेक्सस कर रहा काम
जानकारी के अनुसार, धेनुकी बाजार स्थित सीएसपी संचालक बबन साह तरैया भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से गुरुवार की शाम रुपये लेकर अपने सीएसपी पर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए तरैया पानापुर मार्ग पर फकुली गांव के समीप सुनसान जगह देखकर उन्हें रोक लिया और हथियार का भय दिखा कर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित सीएसपी संचालक थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी
घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि इन दिनों सीएसपी संचालकों से लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. लगातार लूट की घटनाएं को बेखौफ अपराधी अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मुंह ताकती रह जा रही है. सारण में अपराधियों का हौसला इस कदर हो हो गया है कि राह चलते हथियार का भय दिखाकर रुपयों की छीनतई कर ली जा रही है और अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए चले जा रहे हैं.
वहीं, गुरुवार की शाम दूसरे घटना में छपरा स्थित बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से शहर के सबसे व्यस्तम बाजार छपरा कचहरी स्टेशन रोड पर खुलेआम हथियार के बल पर ₹2 लाख लूटने का प्रयास किया, हालांकि अपराधियों के हाथ सिर्फ ₹50 हजार रुपये ही लगे. वे ₹50 हजार लेकर भागने में सफल रहे.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि चनचौरा के रहने वाले शिव प्रसाद बैंक से दो लाख रुपये निकाल कर जा रहे थे, तभी मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने बैंक से ही उनका पीछा किया था और साढ़ा ओवर ब्रिज के पास वे रुपये से भरा थैला छिनने लगे लेकिन उनके हाथ सिर्फ 50 हजार रुपया ही लगा है शेष रुपया बच गया है. इस घटना की जानकारी टाउन थाना को दे दी गई है.
यह भी पढ़ें-Viral Video: पिता की वर्दी पहन शराब के नशे में दिखा रहा था हेकड़ी, फिर ऐसा हुआ हाल