सारण: जिले के मांझी में दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुधैला और बलोखड़ा गांव के बीच अपराधियों ने हथियार का डर दिखाकर बंधन बैंक के एक कर्मी से 96 हजार 565 रुपये लूट लिए और फरार हो गए. पीड़ित ने मामले में दाउदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
सारण: गन प्वाइंट पर बैंककर्मी से लूट की वारदात - Saran crime news
सारण जिले के मांझी में हथियारबंद बदमाशों ने एक बैंककर्मी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हथियारबंद बदमाशों ने की लूट
दरअसल, दाउदपुर स्थित बंधन बैंक की शाखा का बैंककर्मी चन्द्रदीप मांझी दुधैला गांव की ओर से रुपये की वसूली कर अपनी बाइक से बलोखड़ा के रास्ते से गुजर रहा था. तभी बीच चंवर में घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. तीन अज्ञात अपराधियों ने उसे रोक लिया. उसके बाद कनपटी पर पिस्टल सटा कर रुपये से भरे बैग और उसकी मोबाइल फोन लूट लिए और फरार हो गए.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद हताश बैंककर्मी किसी तरह दाउदपुर पहुंचा और उसने सारी जानकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को दी. उसके बाद कर्मी के लिखित आवेदन पर दाउदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस इस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.