बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः हथियार बंद बदमाशों ने व्यवसाई से लूटे 1.5 लाख, एक बदमाश गिरफ्तार - नगरा की खबर

खैरा-सत्तरघाट मार्ग पर अफौर रामचैरा पुल के पास बदमाशों ने एक व्यवसाई से 1.5 लाख रुपये लूट लिए. भागने के क्रम में पीड़ित ने एक अपराधी को धर दबोचा. जिसके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

saran
saran

By

Published : Mar 28, 2021, 11:03 PM IST

सारण(नगरा): खैरा-सत्तरघाट मार्ग पर अफौर रामचैरा पुल के पास लोहा व्यवसाई से हथियार बंद अपराधिकयों ने 1.5 लाख रूपये लूट. पीड़ित ने भागने के क्रम में एक अपराधी को धर दबोचा. इस दौरान अपराधी ने बंदूक के बट से व्यवसाई के सिर पर वार कर दिया. जिससे उसका सिर फट गया.

ये भी पढ़ेंः पटना: ATM में पैसा डाल रहे बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या, 9 लाख रुपये लूटे

थोड़ी देर में वहां गश्ती दल पहुंच गई और पुलिस ने अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उधर पैसे लेकर शेष अपराधी भागने में कामयाब रहे.

देखें वीडियो

व्यवसाई मूल रूप से बनियापुर प्रखंड क्षेत्र के पिरौटा निवासी सत्यनारायण सिंह के 46 वर्षीय पुत्र ब्रज किशोर सिंह बताये जाते है, जो हर दिन की भांति अपनी दूकान बंद कर बेटे के साथ अलग-अलग बाइक से छपरा स्थित अपने नये घर पर जा रहे थें. उसी क्रम में घटना हो गई.

नगरा ओपी अध्यक्ष पन्नालाल यादव ने बताया 'गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details