सारण: छपरा के बनियापुर में उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस बैंक के कर्मियों से कुछ अपराधियों ने सड़क पर 8 लाख 82 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए. बैंक कर्मी पैसे को पंजाब नेशनल बैंक की बनियापुर शाखा में जमा करने ले जा रहे थे. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. ऐसे में पैसे लूटने के क्रम में अपराधियों ने एक बैंक कर्मी को पत्थर मार कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया.
छपरा में दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी से लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस - बैंक कर्मचारी से लाखों की लूट
पहले से घात लगाए पांच बाइक सवार अपराधियों ने सड़क पर बैंक कर्मियों से 8 लाख 82 हजार रुपए लूट लिए. उसके बाद एक बैंक कर्मी को पत्थर मार कर घायल भी कर दिया.
पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी
घायल बैंक कर्मी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वह रोज की तरह बैंक के पैसे को पंजाब नेशनल बैंक की बनियापुर शाखा में जमा करने ले जा रहे थे. वह अपने एक सहयोगी के साथ बैंक जा रहे थे. तभी बैंक से महज कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए पांच बाइक सवार अपराधियों ने उन लोगों को सामने से घेर लिया. इससे पहले की वे कुछ समझ पाते तब तक अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद अपराधियों ने एक कर्मी को पत्थर मार कर घायल कर दिया और रुपये लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसके बाद एसडीपीओ की अगुवाई में पुलिस जांच में जुटी हुई है.