छपरा:बिहार के छपरा में बेखौफ अपराधियोंने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया (12 lakh looted in Chapra Amazon office) है. यहां बाजार समिति स्थित दुदही पुल के पास अमेजन ऑफिस में दो बाइक सवार अपराधी हेलमेट पहनकर पहुंचे और वहां मौजूद कैशियर के पैर में गोली मारकर दी और कार्यालय से बैग लेकर फरार हो गए. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि कितनी रकम की लूटपाट हुई है.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी : पुलिस की वर्दी में आए, फिर डकैती कर 10 लाख लेकर हुए चंपत
छपरा अमेजन कार्यालय से लूटपाट: यह मामला छपरा के अमेजन कार्यालय का है. जहां पर दो बाइक सवार अपराधी आये (Loot In Amazon office From Bike) और बिना हेलमेट उतारे ही ऑफिस में घुस गये. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े अमेजन कार्यालय में घुसकर उसके कर्मचारी को गोली मार दी और 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. अपराधियों की गोली से टीम लीडर रूपेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस दौरान सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार अमन ने बताया कि युवक के घुटने में गोली लगी है. गंभीर रूप से जख्मी अमेजन का कर्मचारी सिवान जिले का रहने है.