सारणःजिले के अमनौर प्रखंड के रायपुरा पंचायत के भेलदी थाना क्षेत्र के महरुआ गांव में रायपुरा रसूलपुर को जोड़ने वाली सड़क पानी के तेज बहाव में बह गई. साथ ही नहर का बांध भी 15 से 20 फीट तक टूट गया है. जिससे पानी का तेजी से बहाव हो रहा है.
पानी का प्रवाह इतना तेज है कि लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. इलाके में पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है. 1 से 2 दिन में पूरा गरखा प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ सकता है.
रस्सी के सहारे पार कर रहे लोग रास्ता
प्रखंड के लोगों ने जिला प्रशासन को इलाके के हालात से अवगत कराया है. सीओ और जनप्रतिनिधियों को भी सूचना दी गई है. लेकिन अभी भी कोई मदद को आगे नहीं आया है. ऐसे में ग्रामीणों ने खुद चंदा इकट्ठा किया और रस्सी खरीदी. इसे सड़क के दोनों तरफ बांधकर युवक लोगों को सड़क पार करा रहे हैं. जिससे राहगीर महिलाएं और बच्चे सड़क को रस्सी के सहारे किसी तरह पार कर रहे हैं.