छपरा:महाराजगंज क्षेत्र में चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने रोड शो किया. उन्होंने एनडीए उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष मे चुनाव प्रचार करते हुए जनता से वोटों की अपील की. ये रोड शो बोर्ड मिडिल स्कूल महराजगंज से शुरू होकर वापस यहीं आकर खत्म हुआ.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महाराजगंज की सड़कों पर उतरे 'सुमो', जनार्दन के लिए किया रोड शो - sushil modi
बिहार में छठें चरण के तहत 12 मई को महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में चुनाव होने हैं. एनडीए ने यहां से वर्तमान बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल को टिकट दी है. वहीं, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सुशील मोदी ने उनके लिए रोड शो किया.
डिप्टी सीएम का काफिला पुराना बाजार, नक्खास चौक, से शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा. सुशील मोदी के इस रोड शो मे स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,महराजगंज के विधायक हेम नारायण शाह, अमनौर के विधायक शत्रुघन तिवारी उर्फ चोकर बाबा,पूर्व विधायक डा देव रंजन सिंह, भाजपा नेता जितेन्द्र स्वामी सहित कई भाजपा नेता शामिल थे.
सुमो ने नहीं दिया जवाब
वहीं, इस रोड शो के बाद जब मीडिया ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से सवाल किया, तो उन्होनें कुछ भी बोलने से मना कर दिया. मीडिया के प्रश्नों का जबाब देते हुये भाजपा के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महाराजगंज से हमारी आपार बहुमत जीत होगी.