सारण (छपरा):छपरा विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी बचे हुए हैं. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार और रोड शो में लगी हुईं हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों से लेकर दलीय प्रत्याशी तक ने अपनी सारी ताकत चुनाव में झोंक दी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पार्टी प्रत्याशी और वर्तमान बीजेपी विधायक डॉ सीएन गुप्ता के पक्ष में रोड शो किया.
लोगों का अभिवादन करते मोदी सुशील मोदी ने किया रोड शो
वर्तमान बीजेपी विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के संग छपरा के ब्रह्मपुर से हवाई अड्डा तक एक रोड शो किया, जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ निकला. करीब 10 किलोमीटर लंबे रोड शो में सुशील मोदी ने हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया और चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ सीएन गुप्ता को जिताने की अपील की. वहीं इस रोड शो में हजारों बीजेपी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
सुशील मोदी ने छपरा में किया रोड शो मुद्दे रहेंगे हावी ?
छपरा की जन समस्याओं की बात की जाए तो छपरा में जलजमाव और एनएच 19 का मामला वर्षों से लटका हुआ है. इसको लेकर जनता में काफी रोष है. वहीं 5 वर्षों से बीजेपी के सांसद और छपरा शहरी क्षेत्र के विधायक होने के बावजूद इन समस्याओं का हल नहीं निकाला गया. ऐसे में लोगों को अपनी परेशानी का हल चाहिए. जनता क्षेत्र का विकास चाहती है.
हाथ जोड़कर वोट मांगते सुशील मोदी चुप है जनता !
पहले चरण के मतदान के बाद से ही एनडीए अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस सीट पर कई बागी तो कई पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतर चुके हैं.जो यहां के चुनाव को एक अलग ही रुप दे रही है.और ऐसे में सभी दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों में हड़कंप है, क्योंकि जनता बिल्कुल चुपचाप है. वहीं विधानसभा का चुनाव क्षेत्रीय समस्याओं पर आधारित होता है और इसलिए क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आम जनता काफी नाराज है. इसको लेकर कई निवर्तमान विधायक की जनता काफी फजीहत भी कर चुकी है.