बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: चार दर्जन गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत जर्जर - रायपुरा पंचायत में सड़क की समस्या

छपरा के चार दर्जन गांवों को जोड़ने वाला रायपुरा का सड़क काफी जर्जर हो चुका है. इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.

सारण
सारण

By

Published : Jul 1, 2020, 2:28 PM IST

छपरा: जिले के अमनौर प्रखंड के रायपुरा पंचायत के वार्ड 11 के पास छपरा-मुजफ़रपुर एनएच-722 काफी जर्जर है. यहां लगभग 5 फीट बड़ा गड्ढा बन गया है. इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ये किसी बड़े हादसे का निमंत्रण दे रहा है.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना कि वार्ड-11 के पास छपरा-मुजफ्फ़रपुर एनएच 722 की स्थिति को मुखिया, प्रमुख, विधायक, सबको अवगत कराया जा चुका है. आए दिनों इस सड़क पर दर्जनों बाइक दुर्घटनाग्रस्त होते हैं. लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की इस पर ध्यान नहीं है, जबकि स्थानीय सांसद भी इस रास्ते से गुजरते हैं.

'रोड नहीं तो, वोट नहीं'
वहीं, स्थानीय नेता अजय पासवान ने कहा कि प्रतिदिन दर्जनों व्यक्ति इस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं, उनके साथ अन्य ग्रामीणों ने मांग किया कि रोड नहीं तो, वोट नहीं. साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों मे नीतीश कुमार और स्थानीय प्रशासन के विरोध में जमकर नारे भी लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details