बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूल्हे की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दुल्हन के साथ लड़का सुरक्षित, साली हुई घायल - कार को ट्रक ने मारी टक्कर

सारण में दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहे दूल्हे की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन और चालक को तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन दूल्हे की साली घायल हो गई है. पढ़ें खबर...

दूल्हे की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
दूल्हे की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

By

Published : Nov 22, 2021, 4:25 PM IST

छपराः सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के एसएच-90 पर गोपालवाड़ी गांव के पास एक कार को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर (Road Accident In Saran) मार दी. इस हादसे में कार सवार नए नवेले दूल्हा-दुल्हन और कार चालक की जान बाल-बाल बच गई है, हालांकि दूल्हे की साली घायल हो गई.

इसे भी पढ़ें- नालंदा में ट्रक ने चाचा-भतीजा समेत 3 को कुचला

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक और कार की टक्कर की आवाज सुनकर वे दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त कार से लोगों को बाहर निकाला. कार सवार लड़की की बहन और दूल्हे की साली गंभीर रूप से जख्मी थी, जिसे इलाज के लिए मशरक सीएचसी में भर्ती कराया.

घायल युवती तरैया थाना क्षेत्र के धामा परसा गांव निवासी रविन्द्र ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी है. स्थानीय लोगों ने इनके परिजनों को सड़क हादसे के बारे में सूचना दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि धामा परसा गांव में खैरा थाना क्षेत्र के मोथहा रामपुर गांव से बारात आयी थी. सोमवार की सुबह बारात विदा हुई थी. दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी मशरक के रास्ते से जा रही थी, तभी गोपालवाड़ी गांव में छपरा की तरफ से आ रही अनियंत्रित ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें- चमत्कार को नमस्कार : मौत को मात देकर जिंदा हुआ श्रीकेश, सात घंटे बाद चलने लगी सांसें

बहरहाल, सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details