छपरा: बिहार केछपरा में आज एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Saran) देखने को मिला है. जहां दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक खलासी की मौत हो गई. जबकि दो ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए. घटना आरा छपरा वीर कुंवर सिंह सेतु पुल पर हुई है. घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) में भर्ती कराया है. डोरीगंज थाना की पुलिस ने मृत खलासी के शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने शिक्षिका को रौंदा, चालक पुलिस की गिरफ्त से हुआ फरार
सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत:गौरतलब है कि वीर कुंवर सिंह सेतु के चालू होने के बाद से इस पुल पर लगातार ट्रक दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसका कारण बालू लदे ओवर लोड ट्रकों की बहुतायत की संख्या में चलने के साथ-साथ अनियंत्रित ढंग से ट्रकों का परिचालन हमेशा सड़क हादसे को आमंत्रण देती है. दोनों जिलों की बात करें तो दोनों जिलों में बड़ी संख्या में नदी से बालू निकाला जाता है और उसका परिवहन कर, कई जगहों पर भेजा जाता है. हालांकि सरकार ने ट्रकों पर बालू की मात्रा निर्धारित कर दी है लेकिन उसके बावजूद स्थानीय ट्रक चालक और ट्रकों के मालिक ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए ट्रकों पर ओवर लोडेड बालू लोड करते हैं.