बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: आरा-छपरा वीर कुंवर सेतु पर 2 ट्रकों की आमने सामने की टक्कर में 1 की मौत, 2 घायल - etv bihar news

बिहार के सारण में सड़क दुर्घटना में एक खलासी की मौत (Khalasi Dies in Road Accident in Saran) हो गई. जबकि दो ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए. डोरीगंज थाना की पुलिस ने मृत खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. अभी तक दोनों घायलों के और मृतक के नाम का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत
सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत

By

Published : May 4, 2022, 9:50 PM IST

छपरा: बिहार केछपरा में आज एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Saran) देखने को मिला है. जहां दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक खलासी की मौत हो गई. जबकि दो ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए. घटना आरा छपरा वीर कुंवर सिंह सेतु पुल पर हुई है. घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) में भर्ती कराया है. डोरीगंज थाना की पुलिस ने मृत खलासी के शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने शिक्षिका को रौंदा, चालक पुलिस की गिरफ्त से हुआ फरार

सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत:गौरतलब है कि वीर कुंवर सिंह सेतु के चालू होने के बाद से इस पुल पर लगातार ट्रक दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसका कारण बालू लदे ओवर लोड ट्रकों की बहुतायत की संख्या में चलने के साथ-साथ अनियंत्रित ढंग से ट्रकों का परिचालन हमेशा सड़क हादसे को आमंत्रण देती है. दोनों जिलों की बात करें तो दोनों जिलों में बड़ी संख्या में नदी से बालू निकाला जाता है और उसका परिवहन कर, कई जगहों पर भेजा जाता है. हालांकि सरकार ने ट्रकों पर बालू की मात्रा निर्धारित कर दी है लेकिन उसके बावजूद स्थानीय ट्रक चालक और ट्रकों के मालिक ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए ट्रकों पर ओवर लोडेड बालू लोड करते हैं.

ओवरलोड ट्रक हमेशा होती है दुर्घटनाग्रस्त: ओवरलोड बालू लदे ट्रक हमेशा पुलिस की नजरों से बचने के चक्कर में अनियंत्रित गति से ट्रकों चालकों द्वारा चलाया जाता है. जिसके कारण हादसे होते रहते हैं. आज की घटना के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है. अभी तक दोनों घायलों के और मृतक के नाम का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-छपरा: वीर कुंवर सिंह सेतु पर अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटी, चालक की मौके पर मौत

ये भी पढ़ें-छपरा: घायल युवक के परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों को पीटा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details