छपरा: बिहार के सारण में सड़क दुर्घटनामें तीन लोग घायल हो गए. मशरक-महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा महादेवा ब्रह्म स्थान के नजदीक दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. उसी दौरान बालू लदा ट्रैक्टर भी गड्ढे में पलट गया. सुनैना एचपी गैस के प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने घायलों को इलाज के लिए अपने निजी वाहन में मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहां से उनको बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-छपरा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल:मिली जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचानडुमरसन गांव निवासी गांधी साह के 17 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, किशोर भगत के 16 वर्षीय पुत्र वरूण कुमार और कर्ण कुदरिया गांव निवासी स्व राजू सिंह के 35 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश सिंह उर्फ भूटी सिंह के रूप में हुई है. घटना के बारे में गांववालों ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर हो गई जिसमें सभी घायल हो गए. उसी दौरान बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया.