बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident in Saran: 2 बाइक की टक्कर में 3 जख्मी, बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर भी पलटा - etv news

छपरा में रफ्तार का कहर (Road Accident in Saran) जारी है. ताजा घटना में छपरा के मशरक में दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर (Collision Between Two Bikes in Chapra) हो गई. इसी बीच सामने से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर लोगों को बचाने के चक्कर में पलट गया. हादसे में तीन लोग घायल हो गए.

सारण में सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
सारण में सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

By

Published : Mar 17, 2022, 8:21 PM IST

छपरा: बिहार के सारण में सड़क दुर्घटनामें तीन लोग घायल हो गए. मशरक-महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा महादेवा ब्रह्म स्थान के नजदीक दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. उसी दौरान बालू लदा ट्रैक्टर भी गड्ढे में पलट गया. सुनैना एचपी गैस के प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने घायलों को इलाज के लिए अपने निजी वाहन में मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहां से उनको बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-छपरा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल:मिली जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचानडुमरसन गांव निवासी गांधी साह के 17 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, किशोर भगत के 16 वर्षीय पुत्र वरूण कुमार और कर्ण कुदरिया गांव निवासी स्व राजू सिंह के 35 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश सिंह उर्फ भूटी सिंह के रूप में हुई है. घटना के बारे में गांववालों ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर हो गई जिसमें सभी घायल हो गए. उसी दौरान बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती:दुर्घटना की सूचना पर प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना पर डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली ने घायलों का हाल-चाल जाना और इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें-NH-722 पर ट्रैक्टर की टक्कर से एक की मौत, 1 अन्य घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ये भी पढ़ें-सारण में अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, भतीजे की मौत, चाचा घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details