बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JCB की टक्कर से बाइक सवार छात्रा घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - छपरा सदर अस्पताल

सारण के मशरख में बाइक सवार छात्रा घायल (Road Accident in Saran) हो गई. जेसीबी और हाईवा की टक्कर से बाइक सवार छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) रेफर कर दिया गया है.

बाइक सवार छात्रा घायल
बाइक सवार छात्रा घायल

By

Published : Mar 5, 2022, 5:38 PM IST

छपरा:बिहार के सारण में सड़क दुर्घटना में एक छात्रा घायल (Girl Student Injured in Road Accident in Saran) हो गई. मशरख महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के पास शनिवार को सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे बाइक सवार को अनियंत्रित हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई.

ये भी पढ़ें-सावधान ! नाबालिग चलाता है व्हीकल तो पढ़ लें ये खबर.. हादसे में मौत होने पर वाहन मालिक भेजा गया जेल

घायल किशोरी की पहचान बेन छपरा गांव निवासी शैलेश सिंह की 16 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है. घायल छात्रा इंटर में पढ़ती है. सड़क दुघर्टना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने जेसीबी को सड़क के बीचोबीच लगाकर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंचकर रोड पर से जाम हटवाया. थानाध्यक्ष के साथ डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने सड़क जाम को हटा कर आवागमन चालू कराया.

घायल छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल छात्रा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है. गौरतलब है कि सारण में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. कुछ दिन पहले ही छपरा में एक अनियंत्रित लोडेड ट्रक ने दो व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया. सड़क हादसा मांझी दरौली मुख्य सड़क पर (Road accident in Saran) हुआ था.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Bhojpur: दुर्घटना में छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ये भी पढ़ें-ड्राइवर पर हमले के दौरान बेकाबू ट्रक पलटा, वाहन मालिक की मौत, बाल-बाल बचा चालक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details