बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में हादसाः NH-19 पर एक युवक की मौत, मशरक में बच्ची को बाइक ने मारी टक्कर - सारण लेटेस्ट न्यूज

सारण में यह शनिवार हादसों से भरा (Road Accident In Saran) रहा. दुर्गापुर गांव के पास एनएच-19 पर जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं मशरक में एक बाइक ने बच्ची को टक्कर मार दी. पढ़ें खबर विस्तार से...

Road Accident
Road Accident

By

Published : Feb 5, 2022, 7:20 PM IST

सारणः बिहार में सड़क दुर्घटनाएं भी लगातार हो रही हैं. शनिवार को सारण में मांझी-छपरा मुख्य मार्ग (एनएच-19) पर रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत (Youth Died In Road Accident In Saran) हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचे विधायक विनय बिहारी

मिली जानकारी के मुताबिक हाईवे पर दुर्गापुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह युवक सड़क किनारे गिर गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक घर से कुछ दूर पर ही हाईवे पर युवक पड़ा मिला. इसके बाद उसे मांझी पीएचसी में भर्ती कराया गया.

पीएचसी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दुर्गापुर गांव निवासी परमात्मा चौधरी के वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, समाजसेवी शैलेश यादव ने परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें-पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा, 3 वाहनों की टक्कर में 1 की मौत, 6 घायल

इधर, मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बच्ची चैनपुर गांव निवासी जितेंद्र महतो की 3 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी है. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details