सारणः बिहार में सड़क दुर्घटनाएं भी लगातार हो रही हैं. शनिवार को सारण में मांझी-छपरा मुख्य मार्ग (एनएच-19) पर रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत (Youth Died In Road Accident In Saran) हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचे विधायक विनय बिहारी
मिली जानकारी के मुताबिक हाईवे पर दुर्गापुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह युवक सड़क किनारे गिर गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक घर से कुछ दूर पर ही हाईवे पर युवक पड़ा मिला. इसके बाद उसे मांझी पीएचसी में भर्ती कराया गया.
पीएचसी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दुर्गापुर गांव निवासी परमात्मा चौधरी के वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, समाजसेवी शैलेश यादव ने परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें-पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा, 3 वाहनों की टक्कर में 1 की मौत, 6 घायल
इधर, मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बच्ची चैनपुर गांव निवासी जितेंद्र महतो की 3 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी है. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP