सारणः बिहार के छपरा में एक बार फिर तेज रफ्तार (Road Accident In Chapra) ने कहर बरपाया है. जहां फोर लेन स्थित मुसेहरी पोखरा के पास एक ट्रक ने बाइकसवार युवक को टक्कर मार दी. घटना में बाइकसवार युवक की मौके पर ही मौत (Youth Dead In Saran) हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-सुपौल में बांस लदे ट्रैक्टर में पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, 5 पुलिस जवान सहित 7 लोग घायल
बताया जाता है कि मृतक का नाम जीतेश कुमार, उम्र करीब 20 साल है. लोगों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार अपने घर रामनगगर साढ़ा ढाला जा रहा था, तभी तेज गति ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी वहीं पर मृत्यु हो गई. उसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने एसएच 90 को जामकर अपना विरोध जताया.
ये भी पढ़ेंःAccident In Bagaha: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा