सारण : बिहार के छपरा में पूजा करने जा रहे चाचा भतीजा की चलती बाइक पर नीलगायकूद गई. इस हादसे में भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना उस समय हुई जब जब सावन की तीसरी सोमवारी को चाचा भतीजा बाइक से बाबा महेंद्रा नाथ का दर्शन करने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में नीलगाय का आतंक: बोले पीड़ित किसान- 'गेहूं, मसूर और चना के फसल कर दी बर्बाद'
बाइक के सामने अचानक आ गई नीलगाय: सड़क हादसा मशरक के बहियार चवर के पास हुई है, जिसमें बाइक से जा रहे मशरक के धर्मा सती गांव के रहने वाले राजकुमार राय के पुत्र बबलू कुमार (20 वर्ष) की बाइक पर अचानक से नील गाय कूद पड़ी. हादसे में वे और उनके चाचा बाइक से गिर पड़े और काफ़ी दूर तक सड़क पर घीसटते चल गए. बाइक सवार बबलू कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उनके चाचा मैनेजर राय, पुत्र द्वारिका राय बुरी तरह से घायल हो गए.
हादसे में भतीजे की मौत : इस घटना की जानकारी मिलने पर मशरक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक बबलू कुमार का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भिजवाया गया. उनके चाचा मैनेजर राय को इलाज के लिए मशरक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया और मृतक के परिजन भागे भागे छपरा सदर अस्पताल पहुंचे.
जानवरों के रोड क्रॉस करने से होते हैं हादसे : अक्सर नीलगाय की वजह से सड़क हादसे होते हैं. लोग सड़कों पर निश्चिंत होकर वाहन चलाते हैं लेकिन अचानक से जानवरों के आने से हुए हादसे में इजाफा हुआ है. इस हादसे में भी ऐसा हुआ है.