सारण:तरैया विधानसभा सीट से टिकट कटने से आहत विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने आरजेडी से बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. मढ़ौरा डीसीएलआर कार्यालय में अपना नामांकन भरने के बाद विधायक ने कहा कि पार्टी सिर्फ टिकट दे सकती है लेकिन अपने मत के रूप में सर्टिफिकेट देना तो जनता का ही काम है.
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन
मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं. लेकिन साजिश के तहत मेरा टिकट काटा गया है. लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारा है. क्योंकि मेरे मतदाता मालिक मेरे साथ हैं और ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गया है.
काली मंदिर में पूजा
चहकन स्थित अपने आवास से शुभ मुहूर्त में निकल कर मुद्रिका राय ने सर्वप्रथम गांव के काली मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. उसके बाद शाम कौरिया इसुआपुर सढ़वारा होते हुए मसरख से तरैया पहुंचे. जहां अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मढ़ौरा पहुंचकर गढ़देवी स्थान में पूजा-अर्चना करने के बाद नामांकन के लिए डीसीएलआर कार्यालय गये.
चुनाव लड़ने की घोषणा
बता दें इस बार राजद से विधायक रहे मुद्रिका प्रसाद राय को टिकट ना देकर पार्टी ने मकेर निवासी सिपाही लाल महतो को टिकट दिया है. युवा राजद नेता मिथिलेश राय भी बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में इस बार तरैया में राजद कार्यकर्ताओं के समक्ष धर्म संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है.