बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद विधायक ने सड़क निर्माण की रखी आधारशिला, 1 करोड़ की लागत से रोड का होगा निर्माण

बनियापुर के राजद विधायक केदार सिंह (RJD MLA Kedar Singh) ने बंसोही में ग्रामीण सड़क का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया. युगुल ब्रिज कंट्रक्शन द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा. रोड बनाने में एक करोड़ की लागत आएगी.

राजद विधायक केदार सिंह
राजद विधायक केदार सिंह

By

Published : Feb 13, 2022, 10:24 PM IST

छपरा: बिहार के सारण में राजद विधायक ने सड़क निर्माण की आधारशिला रखी (MLA Laid Foundation Stone for Road in Saran). मशरख प्रखंड के बंसोही गांव में एसएच-73 से गांव में जाने वाली ग्रामीण सड़क की विधायक केदार सिंह ने आधारशिला रखी. युगुल ब्रिज कंट्रक्शन के द्वारा एक करोड़ की लागत से यह सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इस मौके पर राजद विधायक ने कहा कि बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरख प्रखंड का विकास करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है.

ये भी पढ़ें-छपरा में नीलगाय से बाइक की टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

गौरतलब है किलंबे अरसे से ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाने की मांग की जा रही थी. रोड की नींव रख कर उन्होंने अपने वादे को पूरा करने का काम किया है. सड़क निर्माण को लेकर आसपास के ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे है. उन्होंने यह भी बताया की करीब एक दर्जन अन्य सड़कों की मंजूरी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Mukhyamantri Gram Sadak Yojana)के तहत मिलने वाली है. इनका भी शीघ्र शिलान्यास किया जाएगा.

इसमौके पर बच्चा सिंह, युगुल ब्रिज कंट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर युगुल सिंह, छोटे लाल महतो, सरोज सिंह, नागेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, अरविंद चौहान समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. सुदूरवर्ती गांव व टोलों को भी सड़क से जोड़ने का लक्ष्य है. विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण होने से एक बड़ी आबादी विकास की मुख्य धारा से जुड़ जाएगी.

ये भी पढ़ें-छपरा में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, टॉप चार खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सारण का करेंगे प्रतिनिधित्व

ये भी पढ़ें-छपरा से गोरखपुर के बीच विंडो ट्रेलिग, GM ने कहा- सुरक्षा एवं संरक्षा में ढिलाई नहीं होनी चाहिए

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details