छपरा: बिहार के सारण में राजद विधायक ने सड़क निर्माण की आधारशिला रखी (MLA Laid Foundation Stone for Road in Saran). मशरख प्रखंड के बंसोही गांव में एसएच-73 से गांव में जाने वाली ग्रामीण सड़क की विधायक केदार सिंह ने आधारशिला रखी. युगुल ब्रिज कंट्रक्शन के द्वारा एक करोड़ की लागत से यह सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इस मौके पर राजद विधायक ने कहा कि बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरख प्रखंड का विकास करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है.
ये भी पढ़ें-छपरा में नीलगाय से बाइक की टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
गौरतलब है किलंबे अरसे से ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाने की मांग की जा रही थी. रोड की नींव रख कर उन्होंने अपने वादे को पूरा करने का काम किया है. सड़क निर्माण को लेकर आसपास के ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे है. उन्होंने यह भी बताया की करीब एक दर्जन अन्य सड़कों की मंजूरी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Mukhyamantri Gram Sadak Yojana)के तहत मिलने वाली है. इनका भी शीघ्र शिलान्यास किया जाएगा.