सारण (छपरा):बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड विकास पदाधिकारी (Marhaura Block Development Officer) मनोज कुमार अग्रवाल के द्वारा राजस्व कर्मी को बीच सड़क पर पीटे जाने का मामला जोर पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को मढ़ौरा के विधायक जितेन्द्र कुमार राय (RJD MLA Jitendra Kumar Rai) पीड़ित राजस्व कर्मी मंजूर अली से मिलने उनके घर पहुंचकर घटना जानकारी ली. जिसके बाद राजद विधायक ने कहा कि इस बीडीओ के कृत्य से आमजन परेशान और और हलकान हो चुके हैं. उसके भ्रष्ट आचरण एवं पागलपन से पूरे प्रखंड के सभी लोग त्रस्त हैं.
ये भी पढ़ें- BDO की पिटाई से नाराज कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध, हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि बीडीओ मनोज अग्रवाल मरहौरा में जब से पदस्थापित हुए हैं, तभी से उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों आमजनों से मारपीट और उनका दोहन किया जा रहा है. प्रखंड में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं उनके भ्रष्ट आचरण के चलते लोगों को नहीं मिल पा रही है. उनके अंदर सरकार और शासन के अधिकारियों का भय खत्म हो चुका है. वह आए दिन कर्मचारियों के साथ मारपीट की जा रही है और उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं.