सारण:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर राजद विधायक और कार्यकर्ताओं की तरफ से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने केक काटकर तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया. लोगों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की.
राजद विधायक ने काटा केक
बता दें कि तरैया पंचायत के गंडार गांव स्थित गौरेया बाबा के परिसर में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया गया. जन्मदिन के मौके पर राजद विधायक और कार्यकर्ताओं ने मिलकर केक काटा. साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. इस मौके पर पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए फलदार पौधों को भी लगाया गया.
केट काटकर तेजस्वी का मनाया जन्मदिन इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम के अवसर पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष बीर बहादुर राय, आपदा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रवीन्द्र राय, विधायक के निजी सचिव अशोक राय, भिखारी राय, अशोक यादव, स्थानीय मुखिया अनील यादव, शैलेश यादव, राजू कुमार, नीतेश शर्मा, विजय यादव, उमेश राय, रवीन्द्र मांझी सहित सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे.
जन्मदिन के मौके पर किया गया पौधारोपण