छपरा: जिले की सीमा क्षेत्र माझी से लगातार प्रवासी बिहार में प्रवेश कर रहे हैं. बाहर से आये लोगों को वाहन से उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है. इसके बाद भी लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. मर्हौरा आरजेडी विधायक जितेन्द्र राय ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
प्रवासी मजदूरों की कम नहीं हो रही परेशानी, RJD विधायक ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
छपरा में बाहर से आये लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर आरजेडी विधायक ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन
छपरा में बहुत ही ज्यादा संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण सोशल डिस्टेंस के पालन की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं. बसों में भरकर लोगों को ले जाया जा रहा है. वहीं, बाहर से आये कुछ लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर न जाकर अपने घर चले जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है.
विधायक ने प्रशासन पर लगाया आरोप
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं छपरा में कुल कोरोना संक्रमित 13 हैं. जिले में अभी 3 कोरोना केस एक्टिव हैं. बाहर से आये लोगों को हो रही परेशानी को लेकर राजद विधायक जितेन्द्र राय ने कहा है कि सरकार और प्रशासन दिखावे के लिए महज खानापूर्ति कर रहे हैे.