सारण(छपरा):जिले के बनियापुर विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी केदार सिंह ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भारी समर्थकों की भीड़ देखी गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाईयों प्रभनाथ सिंह और दीना सिंह को साजिश के तहत फसाया गया है.
छपरा: बनियापुर सीट से RJD उम्मीदवार ने किया नामांकन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - RJD candidate Kedar Singh nominated from Baniyapur seat
छपरा के बनियापुर विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार केदार सिंह ने पर्चा भरा. उन्होंने कहा कि जीत कर आने के बाद बनियापुर का विकास करना पहली प्राथमिकता होगी
क्या कहते हैं आरजेडी उम्मीदवार
आरजेडी उम्मीदवार केदार सिंह ने कहा कि बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई भी चुनौती नहीं है. हमारे अभिभावक लालू और प्रभु नाथ सिंह के साथ दीना सिंह को साजिश के तहत जेल में रखा गया है. उन्होंने कहा कि कोई बाहुबली नहीं है. आज क्षेत्र की जनता हमारे साथ है. उन सभी का समर्थन भी हमारे साथ है. मैं बनियापुर से तीन बार से विधायक हूं. उन्होंने कहा बनियापुर के लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है. मेरे अभिभावकों को जेल में रखा गया है और यहां की जनता इस बार विधानसभा चुनाव में जवाब देने का कार्य करेगी.
नीतीश सरकार बोला हमला
आरजेडी प्रत्याशी केदार सिंह नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से हर मुद्दे पर फेल है. सरकार ने पूरे बिहार को बर्बाद कर दिया है. वहीं नामांकन करने के बाद बाहर निकलने पर समर्थकों ने फूल मालाओं से उन्हें स्वागत किया और समर्थकों ने नारे बाजी भी की.