सारण: शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से राजद समर्थित उम्मीदवार डॉक्टर लाल बाबू यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फेंस के दौरान उन्होंने कहा कि वे शिक्षक हितों की लड़ाई के लिए लगातार संघर्षरत हैं और कई बार इस मामले में जेल भी जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे छात्र नेता के रुप में और उसके बाद एकेडमिक सेशन में एक शिक्षक के रुप में हमेशा वे सक्रिय राजनीति में रहे हैं. शिक्षक हित को लेकर उन्होंने कई बार सरकार के खिलाफ लंबा आंदोलन चलाया है और उसका नेतृत्व भी किया है.
आज करेंगे एमएलसी नामांकन
उन्होंने कहा कि छपरा, सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण के अधिकांश शिक्षक को का उन्हें समर्थन प्राप्त है. वह राजद प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन आज दाखिल करेंगे. प्रोफेसर डॉक्टर लाल बाबू यादव 1977 से लालू यादव की पार्टी राजद से जुड़े रहे हैं और वर्तमान में वे राजद के उपाध्यक्ष हैं.