बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLC चुनाव: RJD समर्थित उम्मीदवार ने किया पीसी, आज करेंगे नामांकन - राजद समर्थित उम्मीदवार डॉक्टर लाल बाबू यादव

राजद समर्थित उम्मीदवार डॉक्टर लाल बाबू यादव ने प्रेस कॉन्फेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे छात्र नेता के रुप में और उसके बाद एकेडमिक सेशन में एक शिक्षक के रुप में हमेशा वे सक्रिय राजनीति में रहे हैं. वहीं एमएलसी डॉ केदार पांडे पर आरोप लगाया है. इन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षकों के लिए कुछ नहीं किया.

saran
डॉक्टर लाल बाबू यादव

By

Published : Oct 3, 2020, 5:28 PM IST

सारण: शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से राजद समर्थित उम्मीदवार डॉक्टर लाल बाबू यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फेंस के दौरान उन्होंने कहा कि वे शिक्षक हितों की लड़ाई के लिए लगातार संघर्षरत हैं और कई बार इस मामले में जेल भी जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे छात्र नेता के रुप में और उसके बाद एकेडमिक सेशन में एक शिक्षक के रुप में हमेशा वे सक्रिय राजनीति में रहे हैं. शिक्षक हित को लेकर उन्होंने कई बार सरकार के खिलाफ लंबा आंदोलन चलाया है और उसका नेतृत्व भी किया है.

आज करेंगे एमएलसी नामांकन
उन्होंने कहा कि छपरा, सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण के अधिकांश शिक्षक को का उन्हें समर्थन प्राप्त है. वह राजद प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन आज दाखिल करेंगे. प्रोफेसर डॉक्टर लाल बाबू यादव 1977 से लालू यादव की पार्टी राजद से जुड़े रहे हैं और वर्तमान में वे राजद के उपाध्यक्ष हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि पांचों जिले के अधिकांश शिक्षक साथी उनके संपर्क में हैं और वे उन्हें जिताने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका मुख्य एजेंडा वित्त रहित शिक्षक और मदरसा शिक्षकों के साथ नियोजित शिक्षकों के वेतनमान दिलाने और उन्हें सरकारी सेवक घोषित करने की होगी.

एमएलसी डॉ केदार पांडे पर लगाया आरोप
उन्होंने एमएलसी डॉ केदार पांडे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी शिक्षा क्षेत्र की बातों पर ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने शिक्षकों की अनदेखी की है. आज बिहार में शिक्षकों ने इतना बड़ा आंदोलन किया, लेकिन डॉ केदार पांडे अधिकांश समय चुप ही रहे, क्योंकि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले हुए हैं और शिक्षकों की समस्याओं को लेकर वे मुख्यमंत्री के इशारे पर ही कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि डॉ केदार पांडे से शिक्षक साथी ऊब चुके हैं और इस बार के चुनाव में वे उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details