बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ RJD ने CM और PM का फूंका पुतला - Saran PM Modi effigy combustion news

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में आरजेडी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए. वहीं, कीमतों में कमी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई.

RJD burns effigies of CM Nitish and PM Modi in Saran
RJD burns effigies of CM Nitish and PM Modi in Saran

By

Published : Feb 21, 2021, 5:23 PM IST

सारण:देशभर में पेट्रोल, डीजल और कुकिंग गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ युवा आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने शहर के नगर पालिका चौक पर पुतला दहन किया. इस दौरान सरकार से बढ़ती कीमतों को कम करने की मांग की गई.

ये भी पढ़ें-धरना को लेकर बिहार सरकार के नए फरमान का मुंगेर में विरोध, CM और DGP का पुतला दहन

जिला युवा आरजेडी अध्यक्ष मशकूर अहमद खान ने बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोत्तरी से महंगाई भी बढ़ रही है. बिहार ही नहीं देशवासियों के दिनचर्या पर इस बढ़ती महंगाई का असर पड़ रहा है.

देखें विडियो

जन आंदोलन की चेतावनी
इसके अलावा मशकूर अहमद खान ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से लोग काफी परेशान हैं. इस मौके पर आरजेडी के राज्य सचिव मोबिन जिलानी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतें अगर कम नहीं हुई तो एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details