बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD समर्थित लाल बाबू यादव ने भरा नामांकन पत्र, कहा- पार्टी ने नहीं दिया टिकट तो निर्दलीय लड़ूंगा

छपरा में शनिवार को शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ लाल बाबू यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि राजाद उन्हें अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारेगी.

Rtyy
Ttyy

By

Published : Oct 3, 2020, 7:44 PM IST

छपरा: शनिवार को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से राजद समर्थित डॉ लाल बाबू यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि वे शिक्षकों के हितों की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे विगत 40 साल से शिक्षकों के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं.

नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय

लाल बाबू यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों साथ अन्नाय हो रहा है. समान काम क़े लिए समान वेतन देने, वित्त रहित शिक्षकों को वेतन देने का मामला, उनकी सेवा शर्त और पुरानी पेंशन देने का मामला, मदरसा और संस्कृत शिक्षकों को गरिमा पूर्ण जिंदगी उनकी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं, एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि वे वर्तमान में राजद के उपाध्यक्ष हैं और राजद पार्टी से ही वे चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर हैं. उन्होंने कहा कि 7 तारीख तक का समय है और 7 तारीख के अंदर ही राजद द्वारा उन्हें अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा. ऐसी उन्हें आशा है.

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी नामांकन

सारण में शिक्षक स्नातक निर्वाचन के लिए लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिसमें बाम समर्थित उम्मीदवार के रूप में डॉ केदार पांडे और एनडीए समर्थन के रूप में डॉक्टर चंद्रमा सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं, प्रोफेसर डॉक्टर लाल यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा में लेफ्ट और राजद का गठबंधन है. इसलिए केदार पांडे ने जब वाम दल के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. तो वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details