छपरा: जिले के रिविलगंज थाना इलाके में एनएच 85 पर छपरा सिवान मुख्यमार्ग परगोलीबारीकर एक शख्स को घायल करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में प्रेसवार्ता करते हुए एसडीपीओ सदर मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 14 मार्च को कोपा थाना क्षेत्र निवासी धड़ाका सिंह को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दिया था. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल धड़ाका सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पूर्व जिला पार्षद अशोक सिंह को उनके परिजनों के साथ सह अभियुक्त बनाया था लेकिन पुलिसिया अनुसंधान में यह बात सही साबित नही हुई.
इसे भी पढ़े: अब ऑक्सीजन संकट से मिलेगी मुक्ति, NMCH में फ्रांस की टीम लगा रही प्लांट
घटना में शामिल दो आपराधी गिरफ्तार
जिसके बाद रिविलगंज थाना पुलिस ने घटना में शामिल दो अपराधियो को काफी मशक्कत के बाद हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. तीसरा अपराधी जिसके बारे में बताया जा रहा है कि उसी ने गोली चलाई थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. एसडीपीओ सदर के अनुसार पकड़े गए अपराधियो ने बताया है कि धड़ाका सिंह के पास उनके लाखो रुपये बकाया था. जिसे देने में वह आनाकानी कर रहा था. बार-बार की खिचखिच से आजिज आकर उनलोगों ने धड़ाका सिंह को खत्म करने का प्लान बनाया और उन्होंने स्कॉर्पियो से घर लौट रहे धड़ाका सिंह पर गोली चला दिया.
इसे भी पढ़े: लॉकडाउन पहले लग गया होता तो कई लोगों की बच सकती थी जान- नवल किशोर
अपराधियों को कोविड जांच के बाद भेजा जाएगा जेल
इस गोलीबारी में किस्मत ने धड़ाका का साथ दिया और गोली कंधे में लगी. जिससे उसकी जान बच गई. गिरफ्तार अपराधियों को कोविड जाँच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. जहाँ रिपोर्ट प्राप्ति के बाद उन्हें निगेटिव होने पर जेल भेज दिया जायेगा.