सारण: दिघवारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बीडीसी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें रीता देवी निर्विरोध उप प्रमुख चुनी गई है. वहीं, प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में चुनाव प्रेक्षक सारण डीडीसी अमित कुमार की देख रेख में बीडीसी की बैठक निर्धारित समय से शुरू हुई. बैठक में 12 बजे तक 14 सदस्यों में से केवल 11 सदस्य ही उपस्थित हुए.
उप प्रमुख चुनी गई रीता देवी
वहीं, इस दौरान रीता देवी के आलावे किसी दूसरे सदस्य ने नामांकन नहीं किया, जिस कारण रीता देवी निर्विरोध उप प्रमुख चुनी गई हैं. बता दें कि रीता देवी मानुपुर पंचायत भाग-6 से पंचायत समिति सदस्य है, साथ ही रीता देवी भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राज भुवन महतो की पत्नी है.
पूर्व उप प्रमुख ने बैठक में नही लिया भाग
वहीं, बैठक में प्रमुख सरिता देवी, उस्मान अंसारी, मुकेश कुमार, नेहा सिंह, बबीता देवी, उषा देवी, पुतुल देवी, मंजू देवी आदि ने भाग लिया. जबकि, बैठक में पूर्व उप प्रमुख सुबेतारा खातुन, उषा देवी व विवेक कुमार ने भाग नहीं लिया है. इसके अलावा चुनाव में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सोनपुर एसडीओ शंभु शरण पाण्डेय भी मौजूद थे.