बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा की बेटी टीवी सीरियल में सीता की भूमिका में आएगी नजर, नारी रत्न अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

बड़े पर्दे के साथ ही छोटे परदे पर बिहारियों का जलवा है. इन्हीं में एक हैं छपरा शहर के मिशन रोड निवासी यशवंत सिंह और अर्चना सिंह की बेटी ऋषिका सिंह चंदेल. ये कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं और अब एंड-टीवी पर प्रसारित धारावाहिक जय संतोषी मां में माता सीता के रूप में नजर आ रही हैं.

chapra
chapra

By

Published : Jan 6, 2021, 6:53 PM IST

सारण(छपरा): बड़े पर्दे पर दिखने को हर कोई बेताब रहता है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों और संघर्ष से गुजरना पड़ता है. जिले के कई ऐसे युवा हैं जो आज भी मुंबई में बड़े पर्दे पर दिखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अगर दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो तमाम बाधाओं और सामाजिक तानों के बावजूद इंसान अपनी मंजिल को प्राप्त कर ही लेता है.

छोटे पर्दे पर बिहारियों का जलवा
छोटे शहरों की बड़े अरमानों वाली बेटियों का जलवा इन दिनो इंटरटेनमेंट सेक्टर में कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में जिले की बेटी ऋषिका सिंह मुंबई मायानगरी में अपने हुनर के बल पर छोटे पर्दे की स्टार के रूप में उभरी है. बड़े पर्दे के साथ ही छोटे पर्दे पर भी बिहारियों का जलवा है. इन्हीं में एक हैं छपरा शहर के मिशन रोड निवासी यशवंत सिंह और अर्चना सिंह की बेटी ऋषिका सिंह चंदेल. ये कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं और अब एंड-टीवी पर प्रसारित धारावाहिक जय संतोषी मां में माता सीता के रूप में नजर आ रही हैं. यह शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे एंड-टीवी पर प्रसारित हो रहा है.

ऋषिका सिंह चंदेल
छोटे शहर से निकलकर बनायी अपनी अलग पहचानअभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल ने बताया कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. बिहारी प्रतिभा को किसी के बलबूते नहीं बल्कि कठिन परिश्रम से मुकाम मिलता है. यहां के कई लोग अपनी प्रतिभा से दूसरे राज्यों में जाकर बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं. राजधानी पटना में आधी आबादी फांउडेशन और गांव सिनेमा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल को आधी आबादी नारी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. पटना के न्यू क्लब में 31 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें कई हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा. धारावाहिक 'नई सोच' में निभा रही मुख्य भूमिकाऋषिका दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक ‘नई सोच’ में मुख्य नायिका की भूमिका ‘दामिनी’ का किरदार निभा रही हैं. यह किसानों के लिये सरकारी योजनाओं पर आधारित धारावाहिक है. यह शो डीडी किसान चैनल पर प्रसारित हो रहा है.

इन टीवी सीरियलों में आ चुकी है नजर
ऋषिका को पहला ब्रेक कलेक्टर बहू (दूरदर्शन) में मिला. इसके बाद दुलारी, गोतिया, सीआईडी, सावधान इंडिया, क्राईम पेट्रोल, भाभी जी घर पर हैं और वे कलर्स टीवी के लिए विद्या शो कर चुकी हैं. ऋषिका ऐड शूट -स्नैपडील, अमेजन और इलेक्ट्रॉनिक शूट - टाटा कैपिटल में भी नजर आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details