बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News: सोता रहा होमगार्ड जवान, थाने में घुसकर राइफल ले गए चोर - छपरा में होमगार्ड जवान का राइफल चोरी

बिहार के छपरा में होमगार्ड जवान का राइफल चोरी हो गया. किसी ने थाने में घुसकर सो रहे जवान का राइफल गायब कर दिया. इस मामले में उल्टे जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. होमगार्ड संघ ने गिरफ्तारी को गलत बताया है. कहा कि जवान से दो शिफ्ट में ड्यूटी कराया जाता है, जिस कारण थका होने से सो गया था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 3:51 PM IST

मोहन सिंह, उपाध्यक्ष, जिला होमगार्ड संघ

सारणःबिहार के छपरा में राइफल चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने थाने में घुसकर राइफल की चोरी कर ली. मामला सामने आने के बाद उल्टे होमगार्ड जवान को ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस थाने से इस तरह सेराइफल चोरी होना पुलिस की सख्ती पर सवाल उठने लगा है. यह मामला नगर थाने का है, राइफल चोरी की सूचना के बाद बैरक में सो रहे होमगार्ड जवान भरत पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इसी होमगार्ड जवान की राइफल चोरी हुई है.

यह भी पढ़ेंःBihar Crime: सहरसा में टीचर की पिटाई से मासूम छात्र की मौत, स्कूल संचालक फरार

सूचना पर पहुंचे एसपीःराइफल चोरी की सूचना पर सारण एसपी डॉ गौरव मंगला भी थाने पहुंचे, लेकिन उन्हें भी कुछ हासिल नहीं हुआ हैं. जानकारी के अनुसार होमगार्ड के जवान ड्यूटी करके आया था और अपने रूम में सो रहा था. तभी किसी ने दरवाजे की कुंडी को उठाकर उसमें से राइफल गायब कर दी. होमगार्ड जवान उसी कमरे में सोया था, लेकिन उसे इस बात की भनक तक नहीं लगी. उक्त होमगार्ड जवान को गिरफ्तार करके छपरा टाउन थाने में रखा गया है.

होमगार्ड संघ ने की निंदाःइस मामले में होमगार्ड संघ में इस मामले की कड़ी आलोचना की. कहा है कि होमगार्ड के जवानों को सही से ड्यूटी नहीं दी जाती है. जबरन घंटों काम कराया जाता है. आराम करने की सही जगह जवान के पास नहीं है. ऐसे में वह किस तरह काम करते हैं, वही जानते हैं, लेकिन राइफल गायब होने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है. बहरहाल अभी तक इस गायब राइफल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

"जवान के लिए कोई सुविधा नहीं है. उनके सोने के लिए जगह नहीं है. जबरन दो शिफ्ट में काम कराया जाता है. जवान थका होने के कारण सो रहा था. किसी ने राइफल गायब कर दी है. उल्टे जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस थाने में घुसकर राइफल चोरी हो गई. कहां से अफराधी आए और ले गए."-मोहन सिंह, उपाध्यक्ष, जिला होमगार्ड संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details