बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में रिक्शा चालक की हुई अचानक मौत, कोरोना के डर से लोगों में हड़कंप - सदर अस्पताल

रिक्शा चालक के अचानक मौत से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना है. हालांकि, इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. हालांकि, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है जिसके बाद रिपोर्ट से ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

छपरा
छपरा

By

Published : May 27, 2020, 10:18 PM IST

Updated : May 29, 2020, 3:20 PM IST

छपराः सारण जिला मुख्यालय स्थित साढा ढाला क्षेत्र के बस स्टैंड रोड में बुधवार को दोपहर दो बजे एक रिक्शा चालक की अचानक मौत हो गई. रिक्शा चालक की अचानक मौते से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. व्यक्ति की मौत लोगों के लिए रहस्य का विषय बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के दौर में रिक्शा चालक की मौत के कारण का पता नहीं चलने से लोगों के बीच संशय की स्थिति बनी है.

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी

रिक्शे पर चालक के शव को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. बावजूद इसके पुलिस काफी देर से घटना स्थल पर पहुंची. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, व्यक्ति की मृत्यु कैसे और किस प्रकार हुई है इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है. अचानक हुई मौत से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, ज्यादातर लोग इसे कोरोना या भूख से मरने की बात भी कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

रिक्शा चालक की नहीं हो पाई पहचान
स्थानीय लोगों ने कहा कि रिक्शा चालक के अचानक मौत से डर का माहौल है. रिक्शा चालक की स्थिति देखकर प्रतीत हो रहा है कि पहले से किसी बीमारी से ग्रसित था. अब इस रिक्शा चालक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई हैं, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा. अब तक रिक्शा चालक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने इस विषय मे कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.

Last Updated : May 29, 2020, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details