बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में गैंडे की मौत, जांच में जुटा वन विभाग - chhapra

गैंडे का सिंग और उसका खाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी महंगा बिकता है. इसलिए गैंडे के शिकार होने की उम्मीद जताई गई है.

गैंडे की मौत

By

Published : Mar 6, 2019, 2:17 PM IST

छपराः वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के रमपुरवा रोहुआ टोला क्षेत्र के कम्पार्ट एम 26 में एकगैंडेकी मौत हो गई.गैंडेकी मौत से वन विभाग सकते में है.वाल्मिकी व्याघ्र परियोजना के वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुच कर जांच में जुट गए हैं.

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के कम्पार्ट 26 में हुई मादागैंडे की मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया में यह माना जा रहा किगैंडे की मौत प्राकृतिक तरीके से हुई है, क्योंकि मादा गैंडा काफी वृद्ध हो चुकी थी.हालांकि वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व पर शिकारियों की भी कुदृष्टि रहती है.

गैंडे की मौत

ऐसे में वन विभाग द्वारा जांच के बाद ही मामले की पुष्टि हो पाएगी की गैंडा की मौत शिकारियों की वजह से हुई है या खेतों में हुए जहरीले नशीले पदार्थ के सेवन से. फिलहाल विभाग के लोग अचानक हुई गैंडे की मौत को लेकर कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं.

वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व

मालूम हो कि वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व काफी संवेदनशील माना जाता है , ऐसे में इस बात से भी इनकारनहीं किया जा सकता किगैंडे की मौत के पीछे शिकारियों का हाथ हो, क्योंकिगैंडेका सिंग और उसका खाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी महंगा बिकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details