सारण:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, एकमा के प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर पंचायत के सभागार में निर्वाची अधिकारी 113, एकमा विधानसभा क्षेत्र के सह-ईआरओ सह डीपीआरओ मुरली प्रसाद सिंह समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए.
सारण: विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक, सुरक्षा व्यवस्था की हुई चर्चा
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है. जिसको लेकर बिहार के सभी जिलों में बैठक का दौर चल रहा है. इसी क्रम में चुनाव की तैयारियों को लेकर सारण में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक का आयोजन
निर्वाची अधिकारी ने कहा कि बैठक में मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराना है. उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, शौचालय, भवन और चहारदीवारी की व्यवस्था समय रहते पूरा कर लिया जाए. साथ ही कहा कि लोकतंत्र के पर्व को सकुशल और बेहतरीन ढंग से संपन्न कराने में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा.
इनकी रही मौजूदगी
समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास अधिकारी डॉ. कुंदन, सीओ कुमारी सुषमा, एकमा विधानसभा के एआरओ सह अवर निबंधक अमित कुमार, बीपीआरओ सूरज कुमार, जिला प्रोग्रामर पंचायत शाखा अमित कुमार, सभी सेक्टर पदाधिकारी, बीएलओ पर्यवेक्षकों के अलावा डॉ. शशिभूषण शाही, दीपक कुमार, रजनीश राम, श्याम नारायण सिंह और संगीता कुमारी गिरी सहित कई बीएलओ मौजूद रहे.