बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: टीका नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर लगेगी रोक - कर्मचारी वेतन पर रोक

छपरा में टीका नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर सूचना सभी विभागों के प्रमुख को जारी कर दी गई है.

vaccination in chapra
vaccination in chapra

By

Published : May 23, 2021, 6:29 PM IST

छपरा:वैश्विक महामारी कोरोनाको लेकर जिला प्रशासन काफी चौकस हो गया है. डीएम ने एक पत्र के माध्यम से सभी कर्मचारियों को कोविड का टीकाकरण कराने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही अब सरकारी, अर्ध सरकारी, कॉरपोरेट सेक्टर के साथ निजी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को कोविड का टीका लेना अनिवार्य कर दिया गया है. टीका नहीं लेने पर संबंधित कर्मचारी के अगले महीने के वेतन पर रोक लग जाएगी.

ये भी पढ़ें-बिहार में 24 घंटे में मिले 6286 नए कोरोना केस, 111 की मौत

कर्मचारी के वेतन पर रोक
इसको लेकर सूचना सभी विभागों के प्रमुख को जारी कर दी गई है. इसके साथ ही वेतन विभाग के वरीय पदाधिकारी को भी सूचना जारी की गई है कि अगर उनके पास संबंधित कर्मचारी का टीका लेने संबंधी प्रमाण पत्र हाजिर नहीं होता है. तो वह उस कर्मचारी का वेतन पर रोक लगा दे.

वेतन बनने की प्रक्रिया शुरू
अधिसूचना सारण के जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा जारी की गई है. जिसमें यह कहा गया है कि संबंधित विभाग के कर्मचारी अपने टीकाकरण के प्रमाण पत्र को विभागीय प्रधान के पास अविलंब जमा करें. उसके बाद ही उनके वेतन बनने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अगर टीकाकरण नहीं कराया गया है, तो संबंधित विभाग के कर्मचारी जल्द से जल्द टीकाकरण कराकर उसका प्रमाण पत्र अपने विभागीय प्रधान को समर्पित करें.

ऐसा नहीं करने पर उनके वेतन पर तब तक रोक रहेगी, जब तक वह टीकाकरण कराकर उसका प्रमाण पत्र जमा नहीं करते हैं. सारण के डीएम निलेश रामचंद्र देवरे के अनुसार यह आदेश सारण समाहरणालय समेत सभी बिहार सरकार के कर्मचारियों पर लागू होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details