छपरा: छपरा में पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यार्ड के रीमॉडलिंग का काम किया जा रहा है. पहले चरण के नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो चुका है. वहीं, 13 तारीख तक दूसरे चरण के इंटरलॉकिंग का काम चलेगा. जिसके कारण कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है.
सोनपुर की तरफ भेजी जा रही ट्रेनें: इस बीच अधिकांश ट्रेनों का रूट मरहौरा खैरा बाईपास लाइन गोल्डन गंज से होते हुए सोनपुर की तरफ भेजा जा रहा है. वहीं, 14 तारीख को मुख्य संरक्षण आयुक्त रेल सेफ्टी के द्वारा निरीक्षण के बाद ही फिर से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे.
कंप्यूटराइज हो जाएगी ऑपरेटिंग : वहीं इस दौरान लगभग सभी ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उनका रूट डायवर्ट कर दिए गए है. छपरा जंक्शन के यार्ड के री मॉडलिंग का काम काफी दिन से पेंडिंग पड़ा हुआ था. वहीं, रीमॉडलिंग के बाद जहां मालगाड़ियों का मैन्युअल ऑपरेटिंग होता था वह अब पूरी तरह से कंप्यूटराइज हो जाएगा.
तीसरी लाइन भी हो जाएगी चालू :इसके साथ ही तीन नए प्लेटफार्म भी चालू हो जाएंगे, जिसका निर्माण कार्य काफी तेजी के साथ किया जा रहा है. छपरा जंक्शन के सेकंड एंट्रेंस के निमार्ण का काम भी बहुत तेजी के साथ चल रहा है. छपरा कचहरी और छपरा जंक्शन के बीच तीसरी लाइन को भी चालू किया जा रहा है.