बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

शिक्षक संघ के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार हम सभी शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है. सरकार हमें शिक्षक नहीं मान रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षक समान कार्य समान वेतन लेकर रहेंगे.

By

Published : Feb 18, 2020, 5:33 PM IST

शिक्षकों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल
शिक्षकों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

सारण:बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के आह्वान पर तरैया प्रखंड शिक्षक संघ ने सोमवार से अपने-अपने स्कूलों में ताला बंद कर हड़ताल कर रहे हैं. जिससे प्रखंड के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. तरैया प्रखंड परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में नियमित और नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल में अपनी एकजुटता दिखाते हुए हड़ताल में शामिल हुए हैं.

सरकार कर रही शिक्षकों के साथ भेदभाव
शिक्षक संघ के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार हम सभी शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है. सरकार हमें शिक्षक नहीं मान रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षक समान कार्य समान वेतन लेकर रहेंगे. वहीं, सचिव मुन्ना प्रसाद ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हमारे साथ दोहरी नीति अपना रही है. सरकार सबसे पहले समान शिक्षा प्रणाली लागू करें. जिससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके.

भारी तादाद में शिक्षक रहे मौजूद
बता दें कि सैकड़ों शिक्षकों ने पठन-पाठन ठप कर तरैया प्रखंड मुख्यालय के कन्या मध्य विद्यालय में एकजुट होकर सरकार विरोधी नारे लगाए. इस मौके पर कई शिक्षक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details