सारण: बिहार के छपरा की बेटी राशि श्रीवास्तव ने आईआईटी मद्रास प्रवेश परीक्षा में 97 प्रतिशत लाकर अपने जिले के साथ पूरे राज्य का नाम रौशन किया है. कहते हैं कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं. उनकी शिक्षा कहीं भी, किसी भी जगह पर हो अगर बच्चे में पढ़ने और आगे बढ़ने की ललक हो तो छोटे से छोटे जगह के बच्चे देश-विदेश में अपनी जगह बनाते हैं. वो अपने मां-बाप का नाम रोशन करते हैं. अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले जुनून होना चाहिए और विजन होना चाहिए ताकि अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ सके.
Chapra News: छपरा की बेटी राशि श्रीवास्तव का IIT एंट्रेंस एग्जाम में जलवा, 97 परसेंट लाकर जिले का बढ़ाया मान - IIT एंट्रेंस एग्जाम में राशि श्रीवास्तव
छपरा की बेटी राशि श्रीवास्तव ने आईआईटी मद्रास प्रवेश परीक्षा में 97 प्रतिशत लाकर जिले का मान बढ़ाया है. राशि के इस सफलता के बाद से परिजनों में खुशी की लहर है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
आईआईटी मद्रास में हुआ चयन: छोटे शहर के बच्चे भी आज आईआईटी जैसी बड़े और श्रेष्ठ संस्था में अपने काबिलियत के दम पर परचम लहराने में सफल हो रहे हैं. शहर के दहियावां टोला पोस्टल कॉलोनी निवासी रिटायर्ड डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ सिद्धेश्वरी प्रसाद की पोती राशि श्रीवास्तव भी एक ऐसी छात्रा है. जिसका चयन आईआईटी मद्रास में हुआ है. राशि ऐसी छात्रा है जो बचपन से ही काफी मेघावी रही है. उसने इंपीरियल पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की है और आज उसने 97 प्रतिशत मार्क्स के साथ आईआईटी मद्रास के लिए क्वालीफाई किया है.
माता-पिता का मिला पूरा सपोर्ट: राशि श्रीवास्तव अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती है. वो अपने घर की इकलौती बेटी हैं. राशि के पिता संजय श्रीवास्तव बिजनेसमैन है और मां निशा कुमारी शिक्षिका हैं. राशि ने बताया कि सबसे अधिक सपोर्ट में माता-पिता से मिलता है. जब भी एग्जाम या किसी प्रतियोगिता के लिए स्कूल स्तर पर वह जाती थी तो पिता हमेशा साथ रहते थे.
"मुझे अपने जीवन में माता-पिता का काफी सपोरेट मिला है. भविष्य में मेराआईएएस बनने का इरादा है और आईएएस बनकर देश की सेवा करूं यही मेरा लक्ष्य है."-राशि श्रीवास्तव, छात्रा