छपराः जहरीली शराब कांड से हुई मौतों के बाद राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी दल के नेताओं ने छपरा के मशरख और अन्य जहरीली शराब से प्रभावित लोगों के बीच जाकर उनको सांत्वना दे रहे हैं. अब सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने भी अपने ही सरकार पर उंगलियां उठानी शुरू कर दी है. आज रविवार को छपरा में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और छपरा के राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह (Former MLA Randhir Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः छपरा जहरीली शराबकांड: कुख्यात लीकर माफिया अनिल सिंह गिरफ्तार, ऑपरेशन क्लीन के तहत दबोचा
पीड़ित परिवार को सहायता मिलेः पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि इस विषय पर राजनीति बिल्कुल ही जायज नहीं है. मौत किसी की हुई हो लेकिन राजनीतिक रोटी सेंकने से कोई फायदा नहीं है. जो भी दोषी व्यक्ति हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. चाहे वह नेता हो या सरकारी कर्मी हो सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर कहा कि मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अपने ही सरकार के क्रियाकलाप पर कहा कि मैं मुआवजे की बात तो नहीं कर सकता हूं लेकिन पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास अपनी तरफ से करूंगा.