बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा के पूर्व राजद विधायक ने कहाः राजनीतिक रोटी सेंकने से कोई फायदा नहीं है, निष्पक्ष जांच हो - पूर्व विधायक रणधीर सिंह

छपरा में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और छपरा के राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि जहरीली शराब (chhapra spurious liquor case) से हुई मौत मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मौत किसी की हुई हो लेकिन राजनीतिक रोटी सेंकने से कोई फायदा नहीं है. जो भी दोषी व्यक्ति हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

रणधीर सिंह
रणधीर सिंह

By

Published : Dec 18, 2022, 10:38 PM IST

रणधीर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस.


छपराः जहरीली शराब कांड से हुई मौतों के बाद राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी दल के नेताओं ने छपरा के मशरख और अन्य जहरीली शराब से प्रभावित लोगों के बीच जाकर उनको सांत्वना दे रहे हैं. अब सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने भी अपने ही सरकार पर उंगलियां उठानी शुरू कर दी है. आज रविवार को छपरा में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और छपरा के राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह (Former MLA Randhir Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः छपरा जहरीली शराबकांड: कुख्यात लीकर माफिया अनिल सिंह गिरफ्तार, ऑपरेशन क्लीन के तहत दबोचा


पीड़ित परिवार को सहायता मिलेः पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि इस विषय पर राजनीति बिल्कुल ही जायज नहीं है. मौत किसी की हुई हो लेकिन राजनीतिक रोटी सेंकने से कोई फायदा नहीं है. जो भी दोषी व्यक्ति हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. चाहे वह नेता हो या सरकारी कर्मी हो सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर कहा कि मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अपने ही सरकार के क्रियाकलाप पर कहा कि मैं मुआवजे की बात तो नहीं कर सकता हूं लेकिन पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास अपनी तरफ से करूंगा.

'मौत किसी की हुई हो लेकिन राजनीतिक रोटी सेंकने से कोई फायदा नहीं है. जो भी दोषी व्यक्ति हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. चाहे वह नेता हो या सरकारी कर्मी हो सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए. मैं मुआवजे की बात तो नहीं कर सकता हूं लेकिन पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास अपनी तरफ से करूंगा'- रणधीर सिंह, पूर्व विधायक, छपरा

इसे भी पढ़ेंः जहरीली शराब से मौत पर घिरी नीतीश सरकार, फायदे बताने के लिए सीएम करेंगे 'बिहार यात्रा'


पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोपः सरकारी आंकड़े को सिरे से नकारते हुए कहा कि आज जिले में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा व्यक्तियों की मौत हुई है. कई जगहों पर पीड़ित परिवार के लोगों के द्वारा पुलिस के भय से लाश को जला दिया गया. ऐसे लोगों को पुलिस द्वारा भय दिखाकर यह कहा गया कि लाश जला दो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ केस कर देंगे. उन्होंने पुलिस प्रशासन को घेरते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा लोगों को जबरन डराया धमकाया जा रहा है. मरने वालों में ज्यादातर गरीब तबके के लोग हैं. गांव के गांव में शायद ही कोई ऐसा परिवार बचा है जहां पर मौत नहीं हुई है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details